Dhanbad News: परिजनों को थाना बुला कर बच्चों को मना करने की दी सलाह Dhanbad News: बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के एना फायर प्रोजेक्ट में प्रवेश कर वीडियो रील बना रहे युवकों को झरिया पुलिस ने पहुंच कर चेतावनी दी. क्षेत्र के कुछ युवक अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जाकर वीडियो शूटिंग कर रहे थे. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मना करने के बाद भी युवक नहीं मान रहे थे. यह देखते हुए झरिया पुलिस को सूचना दी गयी. झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ की. पुलिस ने उनके परिजनों को थाना बुलाकर बच्चों को अग्नि प्रवाहित क्षेत्र में जाने से मना करने की सलाह दी. झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में वीडियो शूट करना खतरे को निमंत्रण देना है. इससे घटना घट सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

