Dhanbad News : मंदरा पंचायत के स्थानीय युवकों ने आउटसोर्सिंग में नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को बीसीसीएल एएमपी कोलियरी के न्यू बेनीडीह स्थित फीडर ब्रेकर तथा कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. आंदोलनकारी संजय उद्योग तथा खेमका कैरियर जैसी आउटसोर्सिंग कंपनियों में पंचायत के स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन देने की मांग कर रहे थे. आंदोलन के कारण आउटसोर्सिंग संजय उद्योग एवं मुराइडीह से केकेसी लिंक साइडिंग तक की जानेवाली कोयला ढुलाई घंटों बाधित रही. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियां स्थानीय युवकों की अनदेखी कर रही हैं. युवाओं को रोजगार का अवसर मिलना चाहिए. करीब छह घंटे तक चले आंदोलन के बाद बीसीसीएल प्रबंधन, आउटसोर्सिंग कंपनी और आंदोलनकारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल कर समाधान का आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. वार्ता में मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार, निशांत उर्फ गोल्डी सिंह, अजय अग्रवाल, सहदेव चौहान, अर्जुन चौहान, कैलाश चौहान, लखी चौहान, बुधन चौहान, सुरेंद्र चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

