धनबाद.
नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को न्यू टाउन हॉल में किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया. कार्यक्रम के तहत कश्मीर के छह जिले श्रीनगर, कुपवाड़ा ,बडगाम, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा से 125 युवाओं की टीम धनबाद आयी है. विधायक श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कश्मीर में शांति स्थापित करने व कश्मीर के युवाओं को विभिन्न अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की. नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने युवाओं को कार्यक्रम के लाभ व अन्य बातें बतायीं. जिला युवा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने सभी युवाओं की कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से अवगत कराया. इस दौरान सदस्यों ने अपने जिले के प्रोडक्ट का स्टॉल लगाया. मुख्य अतिथि ने सभी स्टॉल का भ्रमण किया और कश्मीर के विभिन्न उत्पादों की खरीदारी भी की. वहीं कश्मीर के युवाओं ने अपने-अपने जिलों की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. इस दौरान प्रतिभागी दलों को झारखंड की कला संस्कृति से अवगत कराने के लिए नंदिता ग्रुप व शिवांगी ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी. मंच संचालन उत्कर्षा चौधरी ने किया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व उपनिदेशक गोपाल चंद्र ओझा, जिला युवा अधिकारी लातेहार कंचन कुमारी, जिला युवा अधिकारी बोकारो गौरव कुमार, जिला युवा अधिकारी साहिबगंज शुभम चंद्रन, माहताब, सरफराज, सोमनाथ, गोविंद, विक्रम, चंचल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है