Dhanbad News: भुक्तभोगी की शिकायत पर मामला दर्ज, गिरिडीह के पचंबा का है आरोपी Dhanbad News: धनबाद के हीरापुर चीरागोड़ा श्मशान रोड निवासी उपेंद्र कुमार सिंह ने गिरिडीह के पचंबा निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा के खिलाफ फर्जी एकरारनामा बना कर चारपहिया गायब करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को धनबाद थाना में दर्ज कराया है. उपेंद्र सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि उसने एक चार चक्का वाहन खरीदा था, जिसे गिरिडीह के पचंबा निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा किराये पर लेकर चलाता था. प्रदीप ज्ञान मुखर्जी रोड स्थित एक फ्लैट में किरायेदार के रूप में रहता था. शिकायत के अनुसार 26 जून को प्रदीप कुमार सिन्हा ने फर्जी तरीके से एकरारनामा तैयार कराया और उनका वाहन लेकर फरार हो गया. उपेंद्र ने बताया कि वह लगातार प्रदीप के मोबाइल पर संपर्क कर रहा है, लेकिन नंबर बंद आ रहा है. वह जिस फ्लैट में रहता था, वहां ताला लटका है. उपेंद्र कुमार सिंह का आरोप है कि प्रदीप ने फर्जी करारनामा बनवा कर उनका वाहन गायब कर दिया है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

