Dhanbad News : प्रतिनिधि, चिरकुंडा. तीन बाणधारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा दो दिवसीय श्याम अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को चिरकुंडा रेलवे फाटक स्थित प्रकृति फॉर्म हाउस में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, फूल मालाओं से बाबा का अलौकिक शृंगार किया गया. श्याम बाबा की ज्योत जलायी गयी व छप्पन भोग लगाया गया. मौके पर पंजाब के भटिंडा से आये भजन गायक गुरप्रीत धारीवाल, राजस्थान के ब्यावर से आये दीपांशु अग्रवाल एवं कोलकाता से आयीं डॉली अग्रवाल ने भजन संध्या में ‘किस्मत वालों को मिलती है ये कीर्तन की रात…, जो खाटू श्याम जाते हैं वो वहीं के ही हो जाते हैं…, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में…, बाबा तू ही ढके मेरी नादानियां रे…, ’ आदि भजनों से देर रात तक श्रद्धालुओं को झुमाया. भजन संध्या के बाद प्रसाद वितरण किया गया. महोत्सव को सफल बनाने में भक्त मंडल के अनिल शर्मा, संजय शर्मा, धनंजय शर्मा, बुद्धराम शर्मा, अजय शर्मा, टिंका गाडिया, विपुल शर्मा, राम अवतार अग्रवाल, सुनील हाडा, संदीप जिंदल, राकेश बंसल, विभूति सिंह, किट्टू सिंह, सचिन अग्रवाल, गप्पु शर्मा, दिनेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, चिकू शर्मा, गुड्डू शर्मा, आदर्श गढ़यान, कुणाल अग्रवाल, सुनील खरकिया, श्याम गाडिया, अमित खरकिया सहित अन्य सदस्य काफी सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

