कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में मरीजों के लिए एक्स-रे सेवा शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में जगह के अभाव को देखते हुए अस्पताल परिसर में स्थित एनसीडी बिल्डिंग में एक्स-रे केंद्र शुरू किया गया है. अस्पताल में पहली बार एक्स-रे सेवा शुरू होने से मरीजों को निजी केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि पूर्व में अस्पताल में रेडियोलॉजी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण तीन टेक्नीशियनों को एसएनएमएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया था. एक्स-रे शुरू करने को लेकर एक टेक्नीशियन को वापस बुलाकर सेवा शुरू की गयी है. यहां छाती का एक्स-रे नि:शुल्क होगा. वहीं शरीर के अन्य हिस्सों का एक्स-रे कराने के लिए 50 रुपये लिये जायेंगे.
स्वास्थ्य मुख्यालय ने मुहैया करायी है तीन मशीन :
सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से तीन मशीन मुहैया करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी मशीन अत्याधुनिक हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

