धनबाद.
धनबाद कोयलांचल में गुरुवार को अक्षय नवमी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिनों ने अखंड सुहाग, संतान के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर आंवला के पेड़ के नीचे मां जगधात्री की पूजा की. वहीं श्रद्धालुओं ने कुष्मांडा में गुप्त दान भी दिया.गंगा स्नान व गुप्त दान का विशेष महत्व
अक्षय नवमी कार्तिक मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान व गुप्त दान का विशेष महत्व है. पंडित संतोष झा बताते हैं कि आज के दिन दिये दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. जो भक्त नियम व विधान से अक्षय नवमी तिथि का पालन व पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है. आज मानस मंदिर, हरि मंदिर, बैंक मोड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आंवला के पेड़ की पूजा की. वहीं आंवला के पेड़ के नीचे भोजन बनाकर उसे सामूहिक रूप से प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इधर माडा कॉलोनी जगधात्री क्लब में भी भक्तों की भीड़ पूजा करने पहुंची. यहां पुरोहित गोपाल गांगुली ने पूजा करायी और अक्षय नवमी की कथा सुनायी. यहां श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से खिचड़ी भाेग ग्रहण किया.
विवेकानंद सोसायटी में आज होगी जगधात्री पूजा
बैंक मोड़ स्थित रामकृष्ण विवेकानंद सोसायटी में शुक्रवार को जगधात्री पूजा की जायेगी. यहां देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि की पूजा एक ही दिन की जाती है. शनिवार को मां की प्रतिमा मनईटांड़ छठ तालाब में विसर्जित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

