Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की बासुदेवपुर कोलियरी के डंपर सेक्नश गोदाम में बुधवार की रात में सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने तीन सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बना कल पुर्जे व रिंच लूट कर ले गये. कोलियरी प्रबंधन ने इस संबंध में लोयाबाद पुलिस से शिकायत की है. कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार रात के करीब दो बजे 30-40 की संख्या में अपराधियों के दल ने कोलियरी में धावा बोल दिया. राम पुकार सिंह, शंकर कुमार दास तथा दिलीप रविदास नामक सुरक्षा प्रहरियों को रिवाल्वर की नोक पर कब्जे में कर लिया. तीनों के मोबाइल छीन लिये तथा कोल डंप के पास बना चाला में बैठा दिया. फिर तीन-चार अपराधी उनकी देखरेख करने लगे. उसके बाद अपराधियों ने इत्मीनान से गोदाम का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. जाते समय अपराधियों ने कर्मियों से छीने गये मोबाइल लौटा दिये. लूटे गए सामानों में गोटी रिंग, स्पेनर हैंडल, पाइप रिंच, सलाई रिंच सहित अन्य कल पुर्जे और रिंच आदि शामिल है. उसकी कीमत 50 हजार से अधिक है. इस संबंध में वासुदेवपुर के पीओ नारायण प्रसाद ने कहा कि रात में अपराधियों ने धावा बोल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है है. थाने में शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है