निरसा.
इसीएल मुगमा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी में सोमवार की देर रात करीबन 1:30 बजे सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 7 फीट केबल लूट लिया. कोलियरी प्रबंधन ने इसकी शिकायत निरसा पुलिस से की है. बताया जाता है कि करीब 25- 30 की संख्या में हाथ में अपराधी कोलियरी के हॉलेज घर एवं स्टोर पर धावा बोल दिया. इसके बाद सात फीट केबल काट कर ले गए. ड्यूटी पर तैनात कोलकर्मी छोटू मांझी को बंधक बना लिया. हो हल्ला होने के बाद केबल लुटेरे वहां से भाग निकले. सूचना पाते ही सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरों को ललकारा. इस संबंध में श्यामपुर बी कोलियरी प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि अपराधी लगभग 15 से 20 हजार केबल ले भागे हैं. निरसा पुलिस को इसकी शिकायत दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पंचेत में बंद आवास से भारी मात्रा में बियर बरामद
पंचेत .
पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने मंगलवार की रात डीवीसी पंचेत के एक बंद पड़े आवास से भारी मात्रा में बंगाल के अवैध बियर बरामद किया. ओपी प्रभारी प्रभात राय ने बताया कि जांच की जा रही है कि कौन कौन व्यक्ति इस काम में लिप्त हैं.