12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गया पुल नया अंडरपास : आधी-अधूरी तैयारी के साथ शुरू किया काम, 14 दिन में काम बंद, बढ़ी परेशानी

Dhanbad News: नये पुल के डिजाइन को अभी तक नहीं मिली है मंजूरी, डीआरएम के आश्वासन पर शीला कंस्ट्रक्शन ने शुरू किया था काम

Dhanbad News: सुधीर सिन्हा, धनबाद.

आधी-अधूरी तैयारी के साथ 23 नवंबर से शुरू गया पुल नये अंडरपास का निर्माण कार्य महज 14 दिनों में ही बंद हो गया है. अंडरपास के लिए श्रमिक चौक के पास सड़क पर बैरिकेडिंग की गयी है. इस वजह से इस प्रमुख मार्ग पर जाम लगने और अव्यवस्था से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बैंक मोड़ जानेवाले त्राहिमाम कर रहे हैं. बताते चलें कि बरमसिया ओवरब्रिज मरम्मत के कारण पहले से ही बंद है. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी है. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) और रेलवे अपनी कमियों का ठिकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं. अंडरपास के निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ करते ही शीला कंस्ट्रक्शन ने दुर्गा मंडप, डिवाइडर और रैंप को तोड़ने का काम किया. रेलवे गोदाम के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया. हालांकि डिजाइन को मंजूरी नहीं मिलने से कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आगे का काम रोक दिया है. अब वहां अस्थायी तौर पर टेंपो स्टैंड बन गया है. इससे अव्यवस्था बढ़ गयी है.

धनबाद शहर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण लिंक है गया पुल

गया पुल अंडरपास धनबाद को बोकारो, रांची और टाटा से जोड़ने वाला अहम मार्ग है. रोज हजारों छोटे-बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. श्रमिक चौक पर ऑटो और टोटो की अव्यवस्थित पार्किंग ने समस्या को और विकराल बना दिया है. सड़क पर बैरिकेडिंग और जगह-जगह अवरोध के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है. व्यापारी बार-बार शिकायत कर रहे हैं कि बिना योजना के शुरू किया गया काम अब सिरदर्द बन गया है.

रेलवे का दावा : आरसीडी से जरूरी स्पष्टीकरण समय पर नहीं मिल रहा

अंडरपास डिजाइन पर रेलवे ने कई तकनीकी ऑब्जर्वेशन भेजे हैं. रेलवे का कहना है कि आरसीडी से आवश्यक स्पष्टीकरण और सुधार समय पर नहीं मिल रहा है. वहीं आरसीडी का दावा है कि रेलवे के सवाल लगातार बदल रहे हैं. इससे डिजाइन अंतिम रूप नहीं ले पा रहा है. दोनों विभागों की फेंका-फेंकी के कारण प्रोजेक्ट की फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही और इसका खामियाजा जनता और व्यापारी भुगत रहे हैं.

क्या कहते हैं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक

अभियंता

डिजाइन अप्रूवल मिलने तक काम रुका रहेगा. निर्माण कंपनी शीला कंस्ट्रक्शन ने, जहां अंडरपास बनना है, वहां तक के अतिक्रमित पार्ट को हटा दिया है. डीआरएम के आश्वासन पर शीला कंस्ट्रक्शन ने काम शुरू किया था. डिजाइन अप्रूवल नहीं होने के कारण आगे का काम नहीं हो पा रहा है. रेलवे की ओर से ऑब्जर्वेशन का जवाब दिया जा रहा है. डिजाइन अप्रूवल के बाद बॉक्स सेल का काम शुरू किया जायेगा.

मिथिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभागB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel