21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोगी नगर सेक्टर दो : सावन महोत्सव में महिलाओं ने की जमकर मौज-मस्ती

हरे परिधान में बारिश की फुहारों के बीच महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद उठाया

शहर के सहयोगी नगर सेक्टर दो की महिलाओं ने स्थानीय इंद्रमणि पैलेस में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव मनाया. हरे परिधान में बारिश की फुहारों के बीच महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. संचालन साक्षी और सृष्टि ने किया. सभी महिलाएं सावन के गीत व संगीत पर जमकर झूमीं और एक से बढ़कर एक सावन के गीत गायीं. उत्सव के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान हरे परिधान का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है. हरियाली ही जीवन का आधार होता है. उत्सव में अंजलि गुप्ता, मृदुला सिन्हा, आंचल देवी, सोनी देवी, पूनम सिन्हा, ममता सिंह, शोभा देवी, सुभद्रा देवी, विद्या देवी, सरोज देवी, किशोरी देवी, मधुलिका देवी, स्वीटी, आम्रपाली आदि शामिल थीं.

यह भी पढ़ें

आशादीप का सावनोत्सव आज

आशादीप महिला समिति की ओर से रविवार को फ्रेंडशिप डे व सावनोत्सव का आयोजन किया गया है. समिति की अध्यक्ष अंजू सिंह ने बताया : हीरापुर के एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम होगा. सावन के गीत पर नृत्य कर सखियों द्वारा धमाल मचाया जायेगा. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं. कार्यक्रम संध्या पांच बजे से प्रारंभ होगा.

यह भी पढ़ें

राजकमल सविमं में आज होगा महारुद्राभिषेक

दी आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से चार अगस्त को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में महारुद्राभिषेक होगा. श्रावण मास में एक साथ कई स्थानों पर संस्था की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया रहा है. बेंगलुरु आश्रम से ब्रह्मचारी रामाचंद्रन के साथ ओड़िशा से पंडित मुरलीधर होता व पंडित आनंद मिश्रा धनबाद में पूजन करेंगे. उक्त जानकारी संस्था के मयंक सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें