धनबाद. चैत्र नवरात्र की दसमी को मां जगत जननी की पूजा अर्चना विधिविधान से की गयी. विकास नगर शिव मंदिर दुर्गापूजा समिति सरायढेला के पूजा पंडाल में कमेटी की ओर से मां के चरणों में भक्ति समर्पित कर भूल चूक के लिए क्षमा मांगी गयी. महिलाओं ने मां का खोइछा भरा. उनका मुंह मीठा कर जल ग्रहण कराया. सिंदूर लगाने के बाद सुहागिनों ने एक दूजे की मांग भरी. सिंदूर खेला कर मां से सदा सुहागन रहने का वरदान मांगा. परिवार की सुख समृद्धि के लिए विनती की. उसके बाद छलकते नैन से भक्तों ने मां की प्रतिमा विदाई के लिए कंधे पर उठाया. उसके बाद गाड़ी में प्रतिमा रखी गयी. अबीर गुलाल उड़ाये गये. झूमते गाते भक्तगण कोयला नगर तालाब पहुंचे. प्रतिमा को बोलो दुर्गा माई की, मां अगले बरस जल्दी आना के साथ विसर्जित की गयी. कार्यक्रम को लेकर समिति के सत्येंद्र सिंह, एसके अनिल, हेमंत सिन्हा, बंटी अरोड़ा, बबलू उपाध्याय, जितेंद्र सिन्हा, लव सिंह, मोहन सिंह, हेमंत सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, मनोज पांडेय, ज्योति नायर, कुणाल सिंह, बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है