20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मंदिर कमेटी ने दुकान लगाने से मना किया, तो महिला ने बहू व पोती के साथ किया आत्मदाह का प्रयास

यह अजीबोगरीब नजारा देख कुछ लोगों ने उन्हें रोका और कुमारधुबी प्रभारी को सूचित किया. प्रभारी राजेश लोहरा पहुंचे और मृदुला देवी सहित सभी को ओपी ले आये और समझाने का प्रयास किया.

Dhanbad News : पुलिस महिला को समझा-बुझा कर ओपी लायी, कुमारधुबी बाजार का मामला

फोटो है, 10 निरसा 5 में आत्मदाह करने पहुंचीं महिला काे समझाती पुलिस.

Dhanbad News : प्रतिनिधि, चिरकुंडा.

कुमारधुबी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मंदिर कमेटी द्वारा दुकान लगाने से मना करने के विरोध में बाजार निवासी स्व. श्याम सुंदर साव की पत्नी मृदुला देवी अपनी बहू व पोता-पोती के साथ बुधवार को पेट्रोल लेकर दुर्गा मंदिर पहुंचीं. दादी ने पोती के शरीर पर पेट्रोल भी डाल दिया था. यह अजीबोगरीब नजारा देख कुछ लोगों ने उन्हें रोका और कुमारधुबी प्रभारी को सूचित किया. प्रभारी राजेश लोहरा पहुंचे और मृदुला देवी सहित सभी को ओपी ले आये और समझाने का प्रयास किया.

मंदिर से सामने 10 साल से लगा रही चूड़ी की दुकान :

मृदुला देवी का कहना है कि वह मंदिर के सामने पिछले दस साल से चूड़ी की दुकान लगा रही है. सुबह दुकान लगाती है और शाम को उठा लेती है. बताया कि मंदिर निर्माण के समय आश्वासन दिया गया था कि मंदिर बनने के बाद दुकान पूर्व की तरह लगाने दिया जायेगा, लेकिन मंदिर बन जाने के बाद दुकान नहीं लगाने दिया जा रहा है. मनोरमा देवी भी वहीं चूड़ी की ही दुकान लगाती हैं. मृदुला देवी व मनोरमा देवी ने कुमारधुबी ओपी प्रभारी को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि दुकान नहीं लगाने दिया गया, तो वे आत्मदाह कर लेंगी.

कोट

पूजा कमेटी के लोगों को बुलाया गया था, लेकिन कोई नहीं आये. कमेटी के पदाधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकाला जायेगा.

राजेश लोहरा, ओपी प्रभारीदुर्गापूजा की तैयारी चल रही है. तत्काल सबों को वहां दुकान लगाने से रोका गया है. पूजा के बाद कमेटी बैठक कर इस मुद्दे पर निर्णय लेगी.

पप्पू यादव, सचिव, पूजा कमेटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel