Dhanbad News : बलियापुर थाना क्षेत्र की एक 55 वर्षीया विधवा ने बलियापुर थाना में आवेदन देकर पांडेडीह के लबेश्वर किस्कू एवं उनके परिवार के सदस्यों पर उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थाना को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार की रात आरोपी ने अपने घर की छत से रात भर उन्हें डायन होने का आरोप लगा कर गालियां दी. सुबह लाठी डंडा के साथ पीटने के लिए उसे खोजता रहा. इस दौरान डर के मारे उसने दूसरे टोला स्थित एक रिश्तेदार के यहां छिप कर जान बचायी.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

