8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: हॉली मदर अकादमी बना लिटिल चैंप्स योगासन प्रतियोगिता का विजेता

Dhanbad News: ग्रुप चैंपियन बना डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी

Dhanbad News: सरायढेला में रविवार को प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैंपस योगासन प्रतियोगिता हुई. इसका उद्घाटन ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, पूर्व राज्य सचिव विपिन कुमार पांडे तथा छोटू राम ने किया. प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों और नौ क्लबों से 183 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ओवरऑल चैंपियन हॉली मदर अकादमी कतरास तथा ग्रुप चैम्पियन डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी बना. अतिथियों ने जिला योगासन प्रशिक्षक कुमारी रश्मि, आरती शर्मा, सरिता देवी, अभिषेक कुमार महली, निर्णायक अभिजीत पात्रा, जशपाल सिंह, कृष्णा प्रसाद महतो, जीवन रजक, निरंजन महतो, अविनाश कुमार, सुनीता मिश्रा, कुमारी माया, ज्योति विश्वकर्मा, शीतल कुमारी, सोनम सिंह, अंजू दत्ता, दीपशिखा दां, मिक्की कुमारी, रचना, आयुष, अराध्या सिंह, रोनित रंजन, कृष्णा कुमार साथ-साथ राष्ट्रीय उद्घोषक मो फरीद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इन्होंने जीते स्वर्ण पदक

आयुष कुमार बाउरी, अब्दुल, याशस्वत भट्ट, श्रेयांस, अंशु, अंशुमन मोर्या, श्लोक, वेदांता, गुलाल सिंह, अराध्या आनंद, श्रेना कुमारी दास, माहिरा नाज, सानवी कुमारी, शिखा सिंह, जैश्वी प्रकाश, अनुश्री शुक्ला, अनन्या आसी, श्रेया कुमारी, श्रीनिका स्वर्णकार.

रजत पदक विजेता

शोविक, इंद्रजीत, आयुष, ऋत्विक कुमार महतो, मोहम्मद, वैभव आनंद, सोनू कुमार, अंश सिंह, संजना कुमारी, शुभ्रा गोस्वामी, वैदेही चौधरी, प्रवीण, समृद्धि राय, सानवी, अराध्या कुमारी गुप्ता, वाणी कुमारी, आकृति सिंह, काव्या कुमारी.

कांस्य पदक विजेता

अंश, नक्ष, अंकुश, संस्कार, आरनव, आरोही, सिद्धी साव, प्रीति ठाकुर, अरिसफा परवीन, इरा सिंह, माही कुमारी, सोहानी कुमारी, पिहू कुमारी, पारो कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel