Dhanbad News : बुधवार की शाम निरसा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक संख्या जेएच 10 बीएल 3126 पर सवार लाघाटा मांगुरडीह निवासी विनोद लोहार की पत्नी नमिता लोहार (36) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विनोद बाइक से अपना साला निरंजन लोहार व पत्नी नमिता के साथ बाइक से अपनी बेटी घर पतलाबाड़ी महुलबागान से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह हटिया मोड़ के पास पहुंचा और मैथन जाने वाले मार्ग की ओर बाइक को घुमाया, गोविंदपुर की ओर से तीव्र गति से आ रहे खस्सी लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. उससे तीनों सवार एनएच पर गिर पड़े. उससे ट्रक का चक्का नमिता लोहार के सिर पर चढ़ गया. उससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जीजा-साले को मामूली चोटें आयी. हाई स्पीड ट्रक टक्कर मारने के बाद मैथन की ओर भाग खड़ा हुआ. इस दौरान नेशनल हाइवे की एक लेन करीब एक घंटे तक बाधित रही. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. काफी संख्या में परिजन थाना पहुंचे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

