बलियापुर.
पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर, एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को कुसमाटांड़ में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बीएड प्रशिक्षुओं ने कुसमाटांड़ मोड़ से गांव के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर लोगों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए 25 मई को बूथों में जाकर मतदान की अपील की. कुसमाटांड़ दुर्गा मंदिर परिसर में लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. कॉलेज की सचिव तारा देवी ने मतदाताओं व अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्या डॉ स्मृति नागी, संतलाल प्रमाणिक, मनबोध रवानी, मंटू रवानी, निताई रजवार, कुमार महतो, जीतलाल सिंह, राजकुमार सिंह, महादेव सिंह, बिरबल महतो, तूफान महतो, मिथिलेश सिंह, उत्तम गोराईं, अजीत महतो, निर्मल महतो, प्रो कार्तिक दां, प्रो संदीप तिवारी, संतोष राम, मंटू राम महतो, रजत ठाकुर, जलेश्वर महतो, उमेश महतो, संजय महतो, मीनाक्षी सिंह, गौर चंद्र महतो, स्वरूप दत्त आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है