7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कोयला चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, पुलिस से नोकझोंक

Dhanbad News : कोयला चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, पुलिस से नोकझोंक

Dhanbad News : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह चंदौर बस्ती के ग्रामीणों ने गुरुवार को अवैध कोयला खनन के खिलाफ सड़क उतर कर आंदोलन किया. इस दौरान महिलाओं ने पांडेडीह मोड़ को जाम कर दिया. उसके बाद पहुंची पुलिस के साथ महिलाओं की नोकझोंक हो गयी. महिलाएं हाथ में झाड़ू तथा तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे. इसके कारण सिजुआ-तेतुलमारी-राजगंज मार्ग में वाहनों की कतार लग गयी. महिलाएं अवैध कोयला उत्खनन बंद करो, कोयला चोरों को जेल दो के नारे लगा रही थीं. इस दौरान महिलाओं ने बीसीसीएल प्रबंधन, पुलिस तथा गांव के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाये. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को काफी समझने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण सड़क जाम पर अडिग थे. इस मामले में ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा, दीपक वर्मा ने कहा कि बीसीसीएल सबसे पहले चंदौर मौजा का अधिग्रहण का मामला उठाया था. परन्तु प्रबंधन विस्थापित नहीं कर रहा है. गांव के चारों तरफ अनवरत अवैध उत्खनन किया जा रहा है. 50 मीटर की दूरी पर हाइवा से कोयला टपाया जा रहा है.

अवैध माइंस बंद कराने के आश्वासन पर माने लोग

सड़क जाम लगभग दो घंटे तक चला. सूचना पाकर तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी मौके पर पहुंचे और मार्ग का आवागमन चालू कराने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं मान रहे थे. उसी विवाद में थाना प्रभारी तथा ग्रामीणों मे नोकझोंक हुई. अवैध उत्खनन माइंस बंद कराने के आश्वासन के बाद सड़क मार्ग का आवागमन चालू हुआ. इस संबंध में तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी ने कहा कि अवैध उत्खनन स्थल की भराई के लिए महाप्रबंधक से बातचीत चल रही है. भराई कर अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel