Dhanbad News: चिरकुंडा नप क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में मंगलवार को पीसीसी सड़क की ढलाई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने काम रोक दिया. लोगों का कहना था कि बिना जेई की मौजूदगी में सड़क की ढलाई करायी जा रही है. प्राक्कलन के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत नप कार्यालय के अधिकारियों से की. शिकायत के बाद जेई संतोष कुमार कार्यस्थल पहुंचे और लोगों की शिकायत सुनी. उन्होंने काम करा रहे संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी. इसके बाद जेइ की मौजूदगी में सड़क की ढलाई शुरू हुई. वार्ड एक में चार सौ मीटर पीसीसी का निर्माण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है