Dhanbad News : मुगमा.
धनबाद प्रमंडल भवन द्वारा एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप ट्रक खड़ा करने के लिए किये जा रहे पक्कीकरण का कार्य शुक्रवार को ग्रामीणों ने मुखिया अजय राम के नेतृत्व में बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि एफसीआइ गोदाम से प्रतिदिन दर्जनों चावल व गेहूं लदे ट्रकों का आवागमन होने से ग्रामीण पीसीसी सड़क जगह-जगह टूट गयी है. इस कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती है. इस संबंध में विभाग के पदाधिकारी से वार्ता भी हुई थी, जिसमें सड़क की मरम्मत कराने व कल्वर्ट बनाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन किया कुछ नहीं गया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पीसीसी सड़क की मरम्मत व कल्वर्ट नहीं बनाया जाता है, पक्कीकरण कार्य बंद रहेगा. जरूरत पड़ी तो ट्रकों का परिचालन भी ठप किया जायेगा. मौके पर मौके पर रिंकी देवी, शक्ति बाउरी, टुनटुन रविदास, जीतू बाउरी, कृष्णा राम, बालिका कोड़ा, चंदा रविदास, मंगला बाउरी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

