धनबाद.
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा की टीम चैंपियन बनी. शुक्रवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने डी -नोबिली स्कूल भूली को पांच विकेट से हरा दिया. अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इसके पहले वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुकी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डी-नोबिली स्कूल की टीम 22.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गयी. तन्मय राज ने 19, कुमार रक्षत सिंह ने 15 और तेजस कुमार साव ने 13 रन बनाये. वहीं रौनक यादव ने 20 पर चार, प्रशांत कुमार पासवान ने 21 पर तीन और प्रियांशु कुमार पासवान ने 15 रन पर दो विकेट लिये. जवाब में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने 11.1 ओवर में ही पांच विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया. पीयूष कुमार सिंह ने 32, आयुष कुमार सिंह ने 11 और राजवीर कुमार कुशवाहा ने 11 रन बनाये. तन्मय राज ने तीन विकेट लिये. दोनों टीमों को दी गयीपुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीएल लोदना एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने दोनों टीमों को ट्राफी प्रदान की. मौके पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए के संयुक्त सचिव बीएच खान व बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अंपायर ओपी राय व राजू प्रसाद, स्कोरर ज्ञान रंजन साव, उज्ज्वल लायक, महेश गोराई आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है