पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत में विकास की गति तेज हुई थी. मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी. डॉ यादव ने यह बातें रविवार को भाजपा धनबाद महानगर के तत्वाधान में जोड़ाफाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह के तहत अटल विरासत सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहीं. सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री धनेश्वर महतो ने किया. पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि, जिनका नाम अटल और कार्य भी अटल उनके बारे में बोलना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है. श्री वाजपेयी को अजातशत्रु के नाम से जाना जाता है सही मायने में उनका कोई शत्रु नहीं था. भारत की धमक पूरे विश्व सहित अमेरिका तक सुनाई दी. परमाणु शक्ति प्रदान की.
कूट-कूट कर भरा था विकास का विजन : पशुपति
धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी में विकास का विजन उनमें कूट-कूट कर भरा था. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना ,गांव से गांव को एवं गांव को शहरों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह, संजीव अग्रवाल एवं रमेश रही ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के लिए खुद को समर्पित किया. महामंत्री मानस प्रसून ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, शेखर सिंह, महेश पासवान, जिला मंत्री पंकज सिन्हा, अजय निषाद, नरेंद्र त्रिवेदी, रीता यादव, फुल जोशी, राम सिं,ह प्रियंका देवी, अभिमन्यु कुमार, योगेंद्र यादव, रणजीत सिंह बिल्लू, बच्चा गिरी सहित कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है