25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : एसएनएमएमसीएच में भरे जायेंगे स्थायी चिकित्सकों के रिक्त पद

नियुक्ति को लेकर पांच व छह दिसंबर को होगा साक्षात्कार, नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत अनुसार सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को पदस्थापित किया जायेगा.

धनबाद. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जायेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभाग अंतर्गत प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक के पद पर स्थायी रूप से चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने बहाली निकाली है. पांच व छह दिसंबर को रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय में चिकित्सकों का साक्षात्कार होगा. एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, औषधि, शिशु रोग, सर्जरी, अस्थी, स्त्री व प्रसव, निश्चेतना, दंत, मनोरोग व फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. बता दें कि एसएनएमएमसीएच समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से कुल 167 पदों पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत अनुसार सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को पदस्थापित किया जायेगा.

एसएनएमएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक होगा मजबूत :

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की मौजूदा चिकित्सा ढांचे को उन्नत करने की योजना बनायी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो के लिखित सवाल जे जवाब में यह जानकारी दी है. कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक स्थापित किया जायेगा. यह सुविधा झारखंड में चिकित्सा के उन्नयन के लिए एक बड़ा कदम होगा. सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन हमारा प्राथमिक एजेंडा है. धनबाद और आसपास के जिलों में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें