– परिजनों और स्टाफ में हुई नोकझोंक, हूटर बजने पर पहुंची पुलिस
संवाददाता, धनबाद
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को बेड नहीं मिलने पर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. उनका आरोप था कि सरकारी अस्पताल होने के बावजूद उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. अगर गरीब मरीज को यहां इलाज नहीं मिलेगा तो वह कहां जाएगा. स्थिति बिगड़ती देख एक वार्ड बॉय ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उसी से उलझ पड़े. माहौल गरमाता देख यहां तैनात होमगार्ड ने तुरंत हूटर बजा दिया. इसकी आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. बाद में परिजन मरीज को लेकर वहां से चले गये. बता दें कि मरीज सर्जरी वार्ड का था, जिसे परिजन एसआइसीयू में भर्ती कराने लाये थे.
इमरजेंसी वार्ड के बेड फुल, मरीज बेहाल
हाल के दिनों में इमरजेंसी वार्ड के साथ-साथ मेडिसिन वार्ड के भी सभी बेड भर गए हैं. ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. वार्ड में बेड खाली नहीं होने के कारण कई मरीजों को घंटों जमीन पर बैठ कर इंतजार करना पड़ रहा है. मरीज को लेकर आए परिजनों ने बताया कि गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों को तत्काल इलाज के लिए जगह नहीं मिल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

