Dhanbad News: लो-वोल्टेज से परेशान हैं मोहलीडीह के ग्रामीण Dhanbad News: मोहलीडीह के ग्रामीणों ने लो वोल्टेज व बिजली की समस्या को लेकर मंगलवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों की अधिकारी से बहसा-बहसी भी हुई. ग्रामीणों का कहना है कि मोहलीडीह में लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फोरमैन को हटाने की मांग की. बाद में ग्रामीणों से एजीएम केके सिंह, क्षेत्रीय विद्युत अभियंता लोकेश जैन की वार्ता हुई. प्रबंधन बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य मो इसराफिल, मो आजाद, मो रिजवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है