Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अन्तर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा प्रालि के लीज होल्डर एलएलपी आउटसोर्सिंग के चंदौर पहाड़ी पैच से शनिवार की रात हाइवा द्वारा कोयला टपाये जाने के विरोध में रविवार को तेतुलमारी के असंगठित मजदूरों ने वर्कशॉप के समीप काम ठप कर दिया. इस दौरान असंगठित मजदूरों ने प्रबंधन, सीआइएसएफ व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलनस्थल पर सीआइएसएफ की टीम पहुंची. उसी दौरान सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच के ओम कुंभकार द्वारा मोबाइल से फोटो बनाने पर मजदूर भड़क गये. उन पर कोयला चोरी में संलिप्त होने का आरोप लगाया. उसके बाद सभी जवान वहां से खिसक गये. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डंप के अध्यक्ष मुखिया अशोक ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी पैच से हाइवा से कोयला चोरी हुई है, जिसका फुटेज कैमरे में कैद है. कोयला चोरी का हम सभी मजदूर विरोध करते हैं. 11 महीना से रोड सेल बंद है, जिससे मजदूरों में भुखमरी की स्थिति है. बीसीसीएल, सीआइएसएफ, आउटसोर्सिंग की मिलीभगत से कोयला चोरी हो रही है, पूर्व में भी तीन डंपर कोयला चोरी हुई है, किसी भी कीमत में तेतुलमारी कोलियरी से कोयला चोरी होने नहीं देंगे. डंप सरदार मनोज मल्लाह ने कहा कि 14 चक्का हाइवा से डिस्पैच बंद कर दिया गया है, प्रबंधन व सीआइएसएफ भी चोरी में संलिप्त है. दोपहर तक चले आंदोलन के बाद महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से फोन पर हुई बात में इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने के आश्वासन आंदोलन समाप्त हो गया. आंदोलन में असंगठित मजदूर की ओर से अजीत रवानी, फेकू निषाद, भीम पासवान, रामलाल चौहान, महेन्द्र चौहान, फूलमती देवी, फुची देवी, रीना देवी, तारा देवी आदि थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में सिजुआ महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. तेतुलमारी पीओ सुनील कुमार दास ने दो दिनों से छुट्टी पर होने की बात बतायी और मामला में अनभिज्ञता जाहिर की, जबकि एलएलपी आउटसोर्सिंग के कमरान रिजवी ने आउटसोर्सिंग पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है