Dhanbad News : विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग प्वाइंट पर शनिवार को ट्रक लोडर असंगठित मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले दूसरे दिन भी कोयला क्रशिंग व ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप रखा. असंगठित मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में रोजगार व डीओ ट्रक लोडिंग के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने की मांग की थी. शनिवार को नई ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने आकर असंगठित मजदूरों से वार्ता की. लेकिन वार्ता विफल रही. उसके बाद से असंगठित मजदूरों ने कोयला पिसाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकालीन के लिए ठप रखने की घोषणा की. देर शाम तक कोयला पिसाई और ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू नहीं हो पाया था. मौके पर देशराज चौहान, धर्म बाउरी, मनोज पासवान, सूरज मुर्मू, सुमन हांसदा, रानी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

