धनबाद.
विभिन्न मांगों को लेकर यूएफबीयू ने शुक्रवार को स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग, कर्मियों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन के अगले चरण में 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल होगी. आज प्रदर्शन में बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य शामिल हुए. प्रदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ धनबाद अंचल के सचिव सत्यम आनंद, रवि सिंह, शक्ति दास, रंजीत जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, पल्लवी, किशोर कुमार, अजीत विश्वकर्मा, मुरली चौधरी, आशुतोष कुमार, सुजीत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया यूनियन से नंद कुमार महाराज, राकेश कुमार, राहुल देव, अमित चंद्रवंशी, सुमित कुमार, बिनोद कुमार, नौशाद, पुष्पा मांझी, बिंदु, आशा, रेखा, अल्पना, नीलम चतुर्वेदी, इस्मिता, केदार सिंह, चंदन कुमार तामरकर, वाहिम खान, शिवनंदन प्रसाद, रिया मुखर्जी, महादेव दास, मनीषा मॉडल, केनरा बैंक से रणधीर कुमार पासवान, सुशील ओझा, रंजू कुमारी, सूरज कुमार, अनिल मल्लिक आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है