Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा स्थित धनबाद-गोविंदपुर रोड पर एक मॉल के पास बुधवार देर रात दो युवतियों और एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि तीनों यहां स्थित एक बार में बैठकर शराब पी रहे थे. नशे की हालत में उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद बार संचालकों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह तीनों को नीचे उतारा, लेकिन उनका हंगामा सड़क पर भी जारी रहा. जब पुलिस ने उनके हंगामे का वीडियो बनाना शुरू किया, तो दोनों युवतियां पुलिसकर्मियों से उलझने लगीं और अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगीं. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर तीनों को सरायढेला थाना ले जाया गया. इस दौरान रात 12 बजे से करीब एक बजे तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

