Dhanbad News: अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद

Dhanbad News: गिरोह में धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के अपराधी शामिल, अन्य की जल्द होगी गिरफ्तारी
Dhanbad News: गिरोह में धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के अपराधी शामिल, अन्य की जल्द होगी गिरफ्तारी
Dhanbad News: हरिहरपुर पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 11 बाइक बरामद की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा गांव निवासी राहुल सिंह और सोनारडीह खिलान धौड़ा भागा बस्ती निवासी शिव कुमार भुइयां को रविवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दी.एंटी क्राइम चेकिंग में पकड़ाया राहुल सिंह
एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि हरिहरपुर पुलिस 24 जनवरी को बरवाडीह चेक पोस्ट के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चल रही थी. इसी क्रम में कोरकोट्टा के राहुल सिंह को बिना कागजात के बाइक के साथ पकड़ा. पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ शुरू की, तो राहुल ने बताया कि बाइक चोरी की है. राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने कतरास के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के खिलानधौड़ा भागा बस्ती निवासी शिव कुमार भुईयां के घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने हरिहरपुर तथा सोनारडीह ओपी क्षेत्र से चोरी की 11 बाइक बरामद की. इसमें एक बाइक हरिहरपुर के चोरापट्टी निवासी लतीफ अंसारी की है, जो 13 जनवरी को चोरी हुई थी. पुलिस बराइमक बाइक मालिकों की पहचान में जुटी है. एसपीडीओ के अनुसार अंतर जिला गिरोह में धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के अपराधी शामिल हैं. बाइक गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. चुरायी गयी बाइक कोयला चोरी में इस्तेमाल होती है.छापेमारी टीम में ये थे शामिल
तोपचांची इंस्पेक्टर असीम टोपनो, थानेदार अजीत भारती, हरिहरपुर थानेदार राहुल कुमार झा, बरोरा थानेदार साधन कुमार, सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल, एसआइ पवन अग्रवाल, शुभम कुमार एएसआइ गौरी शंकर लिंडा आदि.
बाइक चोरी में कोरकोट्टा का युवक गिरफ्तार, चार बाइक जब्त
तेनुघाट. बेरमो पुलिस ने बाइक चोरी में धनबाद के हरिहरपुर थाना के कोरकोट्टा निवासी रोहित राय को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक (जेएच 09 जेड 5911 और जेएच 09 एस 3349) तथा दो बिना नंबर की बरामद की है. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. छापेमारी में एसडीपीओ के अलावा बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, अमित कुमार सोनी, अजय कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह, राजीव रंजन, शमीम अंसारी, सुबोध कुमार, विवेक कुमार, बबलू कुमार महतो, सुनील कुमार मंडल, आकाश कुमार प्रजापति, रंजीत कुमार राणा, दिलीप कुमार ठाकुर सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




