धनबाद.
सदर अस्पताल में डीएमएफटी मद से बहाल 11 चिकित्सकों की सेवा शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. इनमें से दो चिकित्सकों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने का निमंत्रण जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया है. इनमें सर्जन डॉ संजीव गोलास व ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ मुकेश प्रसाद शामिल हैं. शुक्रवार को दोनों चिकित्सकों को आयुष्मान योजना के तहत जुड़कर अस्पताल में सेवा देने संबंधित पत्र सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के माध्यम से प्रदान किया जायेगा. इसके बाद दोनों चिकित्सकों को प्रति मरीज चिकित्सीय परामर्श पर 300 रुपये का भुगतान किया जायेगा. इन चिकित्सकों से किस-किस दिन सेवा ली जायेगी. इस संबंध में अगले कुछ दिनों में निर्देश जारी किया जायेगा.सभी चिकित्सकों को दिया गया है सेवा मुक्ति संबंधित पत्र
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर सभी चिकित्सकों को सेवा मुक्ति संबंधित पत्र दिया जा चुका है. डीएमएफटी से सेवा समाप्त हुए चिकित्सकाें में इन दोनों चिकित्सक के अलावा डेंटिस्ट डॉ स्नेहा केशरी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ नीतीश कुमार पांडेय, एमओ डॉ पीयूष पानी पांडेय, डाॅ रीना जायसवाल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार, पेडियाट्रिशियन डॉ राजेंद्र कुमार, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ रूमा प्रसाद, एमओ डॉ सैयद मासूम आलम आदि शामिल हैं.
दूसरे केंद्र के तीन पेडियाट्रिशियन से सदर में ली जायेगी सेवा
सदर अस्पताल में पेडियाट्रिशियन की पहले से कमी है. डीएमएफटी से बहाल एक चिकित्सक की सेवा समाप्त होने के बाद गैप और बढ़ गया है. इस स्थिति से निबटने के लिए अन्य केंद्रों के तीन चिकित्सकों से सप्ताह में दो-दो दिन कर सेवा लेने का निर्णय लिया गया है. एसएनएमएमसीएच के एसएनसीयू विभाग में कार्यरत डॉ विश्वजीत प्रताप सिंह, सीएचसी निरसा के डॉ अजहरूल हक शाही व एमओ डॉ कुमार गौतम सप्ताह में दो-दो दिन सदर अस्पताल के पेडियाट्रिक विभाग में सेवा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

