Dhanbad News: ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (13010) से सीआइबी की टीम ने मंगलवार को 60 पीस कछुआ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में आगरपाड़ा खरदाहा 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी राम दास उर्फ हेमेंद्र प्रसाद दास और बसखारी गुड़हूरपुर बसखारे, आंबेडकर नगर, उतर प्रदेश निवासी हिमांशु वैध शामिल हैं. सीआइबी की सूचना पर वन विभाग की टीम आरपीएफ पोस्ट पहुंची और जब्त कछुआ और गिरफ्तार दोनों लोगों को ले गयी. गोमो से ट्रेन खुलने के बाद पकड़ा गया : दून एक्सप्रेस के गोमो स्टेशन से खुलते ही गार्ड ब्रेक से सटे जनरल कोच में दो संदिग्ध लोगों को 60 कछुआ के साथ पकड़ा गया. ट्रेन के धनबाद स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो पर रात 01:45 बजे बजे पहुंचते ही कछुआ के साथ गिरफ्तार दोनों लोगों को उतारा गया.
यूपी से लाया जा रहा था कछुआ
पूछताछ में गिरफ्तार राम दास व हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के अतरुलिया थाना में पत्तल बनाने वाले मुसहर समुदाय के लोगों से 120 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कछुआ खरीद कर पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के कार्तिक साहा नामक व्यक्ति को बेचते थे. कार्तिक साहा इन कछुओं का क्या करता है, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उनलोगों ने बताया कि करीब दो साल से कछुआ यूपी से खरीद कर बंगाल पहुंचाने का काम करते थे. हर माह दो से तीन बार यूपी से कछुआ लाते हैं.
ट्रेनों से हो रही कछुआ की तस्करी
ट्रेनों से कछुआ की तस्करी हो रही है. सीआइबी टीम ने पहले भी ट्रेन से भारी मात्रा में कछुआ बरामद किया था. सात नवंबर को 78 पीस कछुआ तथा तीन दिसंबर को 35 पीस कछुआ बरामद किया गया था. रेल पुलिस के अनुसार ट्रेन संख्या 13010 से कछुआ की तस्करी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

