Dhanbad News: कुंदन हत्याकांड का नामजद आरोपी राहुल गोस्वामी व कालू सरदार को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुन्नी देवी और उसके दोनों बेटे व दोनों बेटियां पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सूत्रों के अनुसार नामजद दोनों आरोपी को पुलिस जल्द ही पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. इधर, बुधवार दोपहर मृतक कुंदन की बहन कविता देवी चिरकुंडा थाना पहुंची और थाना प्रभारी रामजी राय से हत्यारों की गिरफ्तारी को ले मार्मिक गुहार लगायी. कविता का कहना है कि मुन्नी देवी व उसके परिवार के लोगों ने एक साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की है. भाई को तड़पा-तड़पा कर मारा गया है. इसलिए फांसी की सजा दिलायी जाये. थाना प्रभारी रामजी राय ने कविता देवी को आश्वस्त किया कि जल्द ही हत्यारा मुन्नी देवी उसके परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी. थाना प्रभारी श्री राय ने कविता को धनबाद स्टेशन के स्टैंड में खड़ी मृतक की स्कूटी की चाभी व स्टैंड की स्लिप दी, जिससे वह वहां से स्कूटी ले सके. इधर, मुन्नी देवी के पैतृक गांव सहित उसके नाते रिश्तेदारों के बारे में भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है, लेकिन अबतक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है