धनबाद.
धनबाद स्टेशन में टीटीई के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को चालू कर दिया गया है. सभी टीटीई या टीसी की हाजिरी इसी प्रणाली से बनायी जा रही है. इसमें साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली लॉबी में मौजूद टीटीई/टीसी को उनके ड्यूटी शुरू व खत्म करने का समय रियल टाइम में रिकॉर्ड किया जा रहा है. अब फर्जी हाजिरी नहीं लगाई जा सकेगी. कब और कौन ड्यूटी पर है, इसका लाइव डेटा अधिकारियों के पास आ रहा है. इसमें ड्यूटी रोस्टर व हैंड हेल्ड टर्मिनल से इंटीग्रेशन है, जिससे जवाबदेही बढ़ेगी.ड्यूटी ऑवर का मिल रहा रिकॉर्ड
नई प्रणाली बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण को टिकट परीक्षक (टीटीई) लॉबी प्रणाली के साथ एकीकृत करती है, जिससे कर्मचारी आधार सक्षम बायोमीट्रिक उपकरण का उपयोग कर स्वयं को प्रमाणित कर सकते हैं. यह एक छेड़छाड़ रहित, पारदर्शी और गोपनीयता अनुपालन उपस्थिति प्रक्रिया सुनिश्चित कर रही है, जो वास्तविक समय में काम के घंटों और ड्यूटी स्थिति को सटीक रूप से रिकॉर्ड कर रहा है.
बायोमीट्रिक प्रणाली का उद्देश्य
प्रामाणिक उपस्थिति यह सुनिश्चित करती है कि उपस्थिति रिकॉर्ड सटीक और सत्यापन योग्य हों. यह रीयल टाइम ट्रैकिंग के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता और ड्यूटी स्थिति पर रीयल-टाइम डेटा प्रदान करती है, जिससे अधिक कुशल प्रबंधन संभव होता है. उन्नत निगरानी के लिए कार्य घंटों और लॉबी संचालन की प्रभावी निगरानी प्रदान करती है, निर्बाध एकीकरण में सुव्यवस्थित कर्मचारी तैनाती के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनलों (एचएचटी) और ड्यूटी रोस्टर के साथ एकीकृत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

