12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: फायरिंग मामले में ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह सहित दो गिरफ्तार

Dhanbad News: बरमसिया साइडिंग में गुरुवार को हुई थी घटना, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 14 गोली व खोखा बरामद

Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया साइडिंग में गुरुवार की दोपहर फायरिंग मामले में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह और उसके साथी करणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, 14 गोली, एक खोखा और एक वाहन जब्त किया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. धनसार थाना की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एंबुलेंस से थाना लायी. दोनों बुरी तरह से घायल थे. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय में दी. इस दौरान धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

कुणाल सिंह ने श्रवण पर की थी फायरिंग

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि श्रवण कुमार यादव नामक व्यक्ति को बरमसिया एफसीआइ गोदाम में किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायल एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए चला गया और शाम में उसने अपना बयान दिया. बयान में श्रवण कुमार यादव ने कहा कि बरमसिया गोदाम में सभी ट्रक के मालिक एवं चालक के साथ ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह, उसके भाई शैलेश सिंह व दादा राम मोहन सिंह के साथ भाड़ा बढाने को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी दौरान कुणाल सिंह गाली-गलौज करने लगे और पिस्टल लहराने लगे. उसने फोन कर कुछ अन्य लोगों को बुलाने लगे. तब तक सभी लोग उठ कर इधर-उधर जाने लगे. इसी बीच एक काला रंग की एसयूवी ( जेएच 10 बीए-6100) से उदय प्रताप सिंह, करण नामक व्यक्ति तथा चार-पांच लोग आये. उनके आते ही कुणाल सिंह फायरिंग करने लगा. इस दौरान कुणाल सिंह ने गोली चला दी. एक गोली दायें हाथ में मारी, जो हाथ को चिरते हुए बाहर निकल गयी. दूसरी गोली दायें पैर के घुटने में फंस गयी.

फायरिंग के बाद हुई थी मारपीट

सिटी एसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि आरोपियों ने श्रवण यादव पर गोली चलायी. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने आरोपियों का प्रतिरोध किया और उनके साथ मारपीट की जाने लगी. आरोपी अपनी जान की खतरा देखते हुए पिस्टल व गोली वहीं पर फेंक कर भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, 14 गोली तथा एक खोखा बरामद किया गया.

निचितपुर अस्पताल से पुलिस ने कुणाल सिंह को किया गिरफ्तार

घटना के बाद घायल कुणाल अपने साथियों के साथ पाटलीपुत्र अस्पताल इलाज कराने पहुंचा, लेकिन जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही है, तो वह पाटलीपुत्र से निकल कर भाग गया और निचितपुर के एक अस्पताल में इलाज कराने भर्ती हो गया. धनसार थाना प्रभारी को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ निचितपुर के अस्पताल से उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं करणवीर सिंह को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया. करमवीर सिंह बिहार के भोजपुर के दौलतपुर थाना कोइलवर का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel