केंदुआ.
बिहार कोलियरी कामगार यूनियन समर्थित बीएनआर साइडिंग के असंगठित ठेका श्रमिकों ने नियमित काम देने की मांग को लेकर शुक्रवार को साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था बीएनआर साइडिंग में कुसुंडा व बस्ताकोला एरिया का कोयला रैक लोडिंग के लिए लाया जाता है. लंबे समय से साइडिंग के मजदूर यहां काम कर रहे हैं. पूर्व में बस्ताकोला एरिया प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में डिपार्टमेंटल कार्य शुरू होने पर मजदूरों को नियमित काम देने का आश्वासन मिला था. इधर गत पांच फरवरी से कुसुंडा एरिया का डिपार्टमेंटल कोयला साइडिंग में पहुंचना शुरू होने पर भी मजदूरों को नियमित कार्य नहीं दिया जा रहा है. प्रदर्शन में शामिल असंगठित मजदूरों में मानिकचंद नोनिया, अशोक पासवान, धर्मेंद्र पासवान, दुखन पासवान, दिनेश ढाड़ी, प्रमोद ढाड़ी, धनेसर भुईयां, मो सलाऊदीन, मो मंसूर, श्यामपरी देवी, मुनी देवी, गीता देवी, माला देवी, मंजू देवी, विकास राउत आदि शामिल थे. इसके बाद देर शाम बस्ताकोला प्रबंधन ने यूनियन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बस्ताकोला एरिया ऑफिस बुलाया. इसमें मजदूरों को काम देने पर सहमति बनी. इसके बाद आंदोलन खत्म हो गया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कुसुंडा जीएम प्रणव दास, बस्ताकोला जीएम अनिल सिन्हा, एजीएम पी पासवान, पीओ एके झा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है