जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा के निर्देश पर पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कलियासोल स्थित मां झोरबूढ़ी गर्म कुंड, पंचेत डैम, मैथन डैम, दलदली आश्रम का सोमवार को निरीक्षण किया. उन्होंने इन स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया व विभिन्न कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया. पर्यटन विशेषज्ञ ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण इन स्थलों पर पर्यटकों को परेशानी होती है. इस दौरान श्यामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वरुण चौधरी, दलदली आश्रम के भोलानाथ चटर्जी, सुजान चटर्जी, निताई चटर्जी, प्रेशित पाल, बलदीप गोप, रमेश मलिक आदि मौजूद थे.
पंचेत डैम :
निरीक्षण के दौरान पंचेत डैम में पाया गया कि यहां बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है. यहां लगा साइनबोर्ड या तो पुराने हो चुके हैं या फिर गायब हो चुके हैं. पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.दलदमी आश्रम :
दलदली आश्रम ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. जहां बीते 57 सालों से अखंड हरिकीर्तन चल रहा है. प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम गृह, नया शेड, भोजनालय, मंदिर परिसर की 600 फीट लंबी बाउंड्री निर्माण और स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने की मांग रखी.मैथन डैम :
मैथन डैम के निरीक्षण के दौरान श्री संतोष कुमार ने सभी बोट ऑपरेटरों को जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा.कोट
मां झोरबूढ़ी गर्म कुंड, पंचेत डैम, दलदली आश्रम का निरीक्षण किया गया. इसकी रिपोर्ट के आधार पर जल्द सभी जगहों पर काम शुरू किया जायेगा.उमेश लोहरा,
नोडल पदाधिकारी, पर्यटन विभागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है