Dhanbad News: सोमवार को नहाय-खाय के साथ हरितालिका तीज व्रत शुरू हो गया. मंगलवार सुहागिनें पति की दीर्घायु व अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत करेंगी. शाम को भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी. हरितालिका व्रत की कथा सुनेंगी. बुधवार को सुबह स्नान कर पूजा-अर्चना कर पारण करेंगी. तीज को लेकर सोमवार को धनबाद कोयलांचल के बाजारों में खूब चहल-पहल रही. महिलाएं सुबह से ही फल, पूजा सामग्री, साड़ी, शृंगार का सामान व प्रसाद बनाने की वस्तुओं की खरीदारी में जुटी रहीं. दुकानों में पेड़किया, सेवईं, नारियल, केला, सिंदूर, महावर, बिंदी, चूड़ी आदि खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. वहीं जगह-जगह दुकानों के बाहर महिलाएं मेहंदी रचवाते भी दिखीं. बाजारों में रही रौनक
बैंकमोड़, पुराना बाजार, हटिया बाजार, धैया रोड, स्टीलगेट समेत सभी बाजारों में सुबह से ही भीड़ लगी रही. महिलाएं पूजा की थाल और अन्य सामग्री की खरीदारी करती दिखी. महिलाएं घर में पेड़किया, गुजिया, खजूर, ठेकुआ बनाने में जुटी रहीं. बाजारों में भी इन पकवानों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही.
कब है पूजन का शुभ मुहूर्त : पंडित जे शास्त्री ने बताया कि काशी विश्वनाथ पंचांग के अनुसार इस वर्ष (2025) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 25 अगस्त सोमवार दिन 11 बज करके 39 मिनट से शुरू होकर मंगलवार 26 अगस्त दिन 12 बज कर 39 मिनट तक रह रहा है. वही हस्त नक्षत्र मंगलवार पूरा दिन रात रहेगा. बुधवार सुबह 5 बजके 56 मिनट पर समाप्त होगा. जिस कारण उदीयमान सूर्य को मानते हुए 26 अगस्त दिन मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत का मान होगा. बुधवार को प्रातः 5 बजे कर 56 मिनट के बाद पारण होगा. भगवान शंकर-पार्वती के पूजन के लिए प्रदोष काल सबसे उत्तम माना गया है. जो संध्या 6 बजे से 9 बजे तक रहता है. इस समय पूजन करना सबसे उत्तम रहेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
फलाें की कीमत में बढ़ोतरी
त्योहार को लेकर फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी है. सोमवार को सेव 100 से 140 रुपये प्रति किलो, केला 40 से 60 रुपये दर्जन, नारियल 30 से 50 रुपये प्रति पीस, मकई 30 से 50 रुपये प्रति किलो, खीरा 50 से 70 रुपये प्रति किलो बिका. वहीं नारियल डाब 70 से 90 रुपये प्रति पीस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है