24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : आज दूल्हा बनेंगे भोलेनाथ, भूत-बैताल बराती

Advertisement

Dhanbad News : कोयलांचल के शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, महादेव पर जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Dhanbad News : कोयलांचल के शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, महादेव पर जलाभिषेक करेंगे

श्रद्धालु.Dhanbad News : 26 को महाशिवरात्रि है. इस दौरान भोलेनाथ दूल्हा बनेंगे, वहीं उनके भक्त भूत-बैताल के रूप में बरात में शामिल होंगे. कोयलांचल के शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. भक्तों के लिए मंदिर का पट सुबह पांच बजे ही खोल दिया जायेगा. कुछ शिवालय से बाबा भोलेनाथ की बरात धूम-धाम से निकाली जायेगी. बरात नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचेगी. जहां उनका स्वागत पूजा समिति के लोगों द्वारा किया जायेगा. इस दिन देवों के देव महादेव व माता पार्वती का शुभ विवाह होगा.

इन मंदिरों से निकलेगी बारात

त्रिमूर्ति मंदिर : त्रिमूर्ति मंदिर महाशिवरात्रि कमेटी चीरागोड़ा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से बारात निकाली जायेगी. उसके बाद भंडारा होगा. रात्रि में बाबा भोलेनाथ का माता-पार्वती के साथ विवाह कराया जायेगा. खड़ेश्वरी मंदिर : खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ को पंचामृत दूध, धी, मधु, गंगाजल, ईख के रस से स्नान कराया जायेगा. उनका श्रृंगार अकवन व रजनीगंधा के फूलों व भांग से किया जायेगा. महिला भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा. रात्रि में पार्वती मैया के संग विवाह कराया जायेगा. अंजनी लला मंदिर : अंजनी लला मंदिर डीएस कॉलोनी मोड़ के पुजारी लव कुमार तिवारी ने बताया महाशिवरात्रि के दिन बाबा को हल्दी चढ़ेगी, मटकोर होगा, बाबा व मैया पार्वती के मूर्ति रूप को सजाकर तिलक की रस्म अदा की जायेगी. बारात और विवाह के बाद 27 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी दी जायेगी. शक्ति मंदिर : जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ का रूद्राभिषेक होगा. उसके बाद बाबा का अभिषेक 1001 बेलपत्र से किया जायेगा. पंचामृत से स्नान कराने के बाद भांग, भस्म व अकवन के फूलों से श्रृंगार किया जायेगा. इस अवसर पर शिव दरबार को सजाया जायेगा. कल्याणेश्वर मंदिर : श्रीश्री 1008 कल्याणेश्वर मंदिर सीएमपीएफ में सुबह 10 बजे से रूद्राभिषेक शुरू होगा. संध्या सात बजे से मंदिर परिसर से बाबा की बारात निकाली जायेगी. रात्रि में भोलेनाथ का विवाह माता पार्वती के साथ कराया जायेगा. विवाह के बाद भंडारा का प्रसाद वितरित किया जायेगा. श्रीश्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर वृंदावन : श्रीश्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को प्रात: वेदी पूजन, दुर्गा पाठ, आरती व प्रसाद वितरण हुआ. बुधवार को सुबह 10 बजे से 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू होगा. वहीं संध्या सात बजे से रूद्राभिषेक व रात्रि में शिव विवाह होगा. भूतनाथ महादेव मंदिर मटकुरिया : श्रीश्री 1008 बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर कतरास रोड मटकुरिया से बाबा की बारात धूम-धाम से निकलेगी. यहां बाबा की बारात के साथ 15 खास झांकी निकलेगी. मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना प्रारंभ हो जायेगी. भुईंफोड़ मंदिर : भुईंफोड़ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन चार बजे मंगला आरती के बाद मंदिर का द्वार खोला जायेगा. पूरे दिन बाबा का द्वार खुला रहेगा. यहां चार पहर की पूजा होगी. पहले पहर की पूजा संध्या आरती के बाद सात बजे दूध से होगी. दूसरे पहर की पूजा रात्रि 10 बजे दही से होगी. तीसरे पहर की पूजा रात्रि एक बजे घी व चौथे पहर की पूजा सुबह चार बजे मधु से की जायेगी. महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा.

ऐसे करें पूजन

महाशिवरात्रि के दिन साधक स्नान ध्यान कर शुद्ध आसन पर बैठ जायें. आचमन करें. यज्ञोपवित धारण कर शरीर को शुद्ध करें. आसन की भी शुद्धि करें. पूजन सामग्री को पास रखकर रक्षादीप प्रज्वलित कर लें. महाशिवरात्रि में चारों पहर पूजा करने का विशेष महत्व होता है. चार पहर का अर्थ है सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले का समय. इस समय भोलेनाथ की आराधना करने से वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं. शिवरात्रि के दिन सुबह स्नानादि कर घर के मंदिर में बाबा का आह्वान कर व्रत पूरा करने का संकल्प लें. पूजन के समय साधक का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. पूजा का आरंभ गणपति महाराज से करें. उसके बाद भोलेनाथ की पूजा करें. गंगाजल, अकवन, धतुरा का फूल, बेलपत्रचंदन, धूप दीप से पूजन करें. भांग नैवेद्य चढ़ायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels