Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने फर्जी आरटीओ चालान व रिवॉर्ड के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को हीरापुर स्थित चीरागोड़ा से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में टुंडी थाना क्षेत्र के सोनाद निवासी राजू मंडल के पुत्र सचिन कुमार मंडल, खुलेश्वर मंडल के पुत्र महेश मंडल तथा तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा, आमटांड निवासी महावीर महतो के पुत्र बिनोद कुमार महतो शामिल हैं. इन लोगों के पास से आठ मोबाइल, छह सिम कार्ड और दो बाइकें जब्त की गयी है. प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संजीव कुमार, साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. वहीं छापेमारी में एसआइ विश्वजीत ठाकुर, विकास प्रसाद, एएसआइ मेरी प्रफुल्लित लकड़ा व जवान जयनारायण पंडित शामिल थे.
स्टूडेंट्स बता कर किराये पर लिया था घर
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों पुराने साइबर अपराधी हैं और कई बार पुलिस उनके घर में छापेमारी कर चुकी है. सचिन कुमार मंडल ने स्टूडेंट बन कर हीरापुर चीरागोड़ा निवासी उमाकांत कुमार से घर किराये पर लिया था. उसके बाद वह अपने साथियों को बुला कर वहां लोगों से साइबर ठगी का काम शुरू किया. साइबर पुलिस गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में घर पहुंची और छापेमारी की. इस दौरान रंगे हाथ पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया.
कई तरह के लालच देकर करते थे ठगी
ग्रामीण एसपी ने बताया कि तीनों के मोबाइल की जांच करने पर एपीके फाइल के नाम से एडमिन पैनल मिला. इसके साथ ही ये लोग वाह्टएप के माध्यम से आरटीओ चालान, बैंक रिवॉर्ड के नाम पर मैसेज भेजकर लोगों से ठगी करता था.
गिरफ्तार महेश जा चुका है तिहाड़ जेल : पुलिस ने बताया कि महेश मंडल को पूर्व में भी जेल जा चुका है. न्यू दिल्ली स्पेशल सेल थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 258-22 दर्ज है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

