14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कॉलेजों के अस्थायी संबद्धता प्राप्त 16 विषयों में नहीं होगा नामांकन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तीन संबद्ध कॉलेजों में 16 विषयों में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होगी. कारण इन विषयों को यूजी सत्र 2024-28 के लिए अब तक संबद्धता नहीं मिली है.

– संबद्धता मिलने के बाद ही इन विषयों में शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया- इनमें बीबीएम कॉलेज बलियापुर के आठ, बाघमारा डिग्री कॉलेज के सात विषय और डीएवी महिला कॉलेज का एक विषय शामिल है

वरीय संवाददाता, धनबाद.बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तीन संबद्ध कॉलेजों में 16 विषयों में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होगी. कारण इन विषयों को यूजी सत्र 2024-28 के लिए अब तक संबद्धता नहीं मिली है. ऐसे में इन विषयों को कोर्स मैपिंग में शामिल नहीं किया गया है. शनिवार से जब चांसलर पोर्टल के माध्यम से यूजी में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू होगी, विद्यार्थियों को इन छह कॉलेजों के ऐसे विषय नहीं दिखेंगे. इन विषयों में यूजी सत्र 2024-28 के लिए संबद्धता मिलने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

इन कॉलेजों में नामांकन फंसा

जिन कॉलेजों के विभिन्न विषयों में नामांकन नहीं शुरू हो रहा है, उनमें बीबीएम डिग्री कॉलेज बलियापुर के आठ विषय शामिल हैं. इनमें फिजिक्स, कमेस्ट्री, जूलॉजी. बॉटनी, मैथ, भूगोल, होम साइंस और कुड़माली शामिल हैं. बाघमारा कॉलेज के सात विषय जूलॉजी, इंग्लिश, ऊर्दू, संस्कृत, साइकोलॉजी, भूगोल और फिलॉसफी शामिल हैं. वहीं डीएवी महिला कॉलेज कतरासगढ़ में कॉमर्स को संबद्धता नहीं मिली है.

क्यों फंसी संबद्धता

इन कॉलेजों में पिछले दो सत्र (2022-26 और 2023-27) के लिए संबद्धता मिली थी, लेकिन 2024-28 के लिए अब तक इन 16 विषयों को संबद्धता प्रदान नहीं की गयी है. इस संबंध में विवि के रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार बताते हैं कि इन तीन कॉलेजों के साथ विवि के अन्य पांच कॉलेजों के 2024 से शुरू होने वाले सत्र के लिए संबद्धता विचाराधीन है. इसके लिए सिंडीकेट के अनुमोदन की जरूरत है. फिर प्रस्ताव राज्य के उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा. इस मुद्दे पर सिंडीकेट की बैठक के लिए राजभवन से इजाजत मांगी गयी है. अब तक इजाजत नहीं मिली है.

इनकी संबद्धता भी फंसी

इन तीन कॉलेजों के अलावा जीएन कॉलेज के बीबीए, आरवीएस कॉलेज के बीबीए, धनबाद लॉ कॉलेज और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो के बीए-एलएलबी और तैयब मेमोरियल कॉलेज की संध्या कालिन डिग्री कोर्स के 10 से अधिक विषयों को संबद्धता प्रदान करने का प्रस्ताव अभी लंबित है.

सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के छात्र परेशान

इधर बीबीएमकेयू प्रशासन द्वारा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आने से पहले यूजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने सवाल उठाए जा रहे हैं. इन दोनों बोर्ड के छात्रों का तर्क है कि हमेशा सभी रिजल्ट आने के बाद ही यूजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाती थी. ऐसे में डर है कि उनके लिए अलग से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कहीं प्रमुख कॉलेजों में सीट ना भर जाये. हालांकि कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने भरोसा दिया है कि इन छात्रों को भी मौका दिया जायेगा. जरूरत पड़ने पर यूजी में नामांकन की तिथि आगे बढ़ायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें