26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : आरएस मोर कॉलेज में साइंस संकाय के महत्वपूर्ण विषय बिना शिक्षक के संचालित

Dhanbad News : मैथ में पांच वर्ष और फिजिक्स में एक साल से अधिक समय से शिक्षक नहीं

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है. कई महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस समस्या से जूझ रहे कॉलेजों में गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कॉलेज विज्ञान संकाय के फिजिक्स और मैथ जैसे महत्वपूर्ण विषय बिना शिक्षक के संचालित हो रहा है. स्नातक स्तर पर फिजिक्स एक ऐसा विषय है, जिसे साइंस संकाय के सभी छात्र मेजर और माइनर पेपर के रूप में पढ़ते हैं. कॉलेज में विज्ञान संकाय के लगभग तीन हजार छात्र नामांकित हैं, लेकिन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फिजिक्स के लिए कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं है. कॉलेज में इस विषय के अंतिम शिक्षक, डॉ राजेंद्र प्रताप का एक वर्ष पहले विवि पीजी विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर ट्रांसफर हो गया है. इसके बाद से कॉलेज में फिजिक्स विभाग में एक भी शिक्षक नहीं है. कॉलेज में साइंस के छात्र यूट्यूब और गेस पेपर के भरोसे फिजिक्स की पढ़ाई करने को मजबूर हैं. मैथ में हर वर्ष 150 से अधिक छात्र लेते हैं नामांकन : कॉलेज में मैथ विषय के लिए पिछले पांच वर्षों से एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है. हर वर्ष 150 से अधिक छात्र इस विषय में नामांकन लेते हैं, जबकि साइंस संकाय के कई छात्र माइनर पेपर के रूप में भी मैथ पढ़ते हैं. छात्रों का कहना है कि फिजिक्स और मैथ जैसे विषयों के लिए गहन मार्गदर्शन आवश्यक होता है, लेकिन कॉलेज में मैथ के शिक्षक नहीं होने कारण वे स्व-अध्ययन और कोचिंग पर निर्भर होने को मजबूर हैं. कॉलेज में साइकोलॉजी विषय के लिए केवल एक ही शिक्षक उपलब्ध हैं, जो सप्ताह में तीन दिन विश्वविद्यालय और तीन दिन कॉलेज में कक्षाएं लेते हैं. इससे छात्रों को नियमित रूप से पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है. पिछले वर्ष मिले थे छह नीड-बेस्ड शिक्षक : आरएस मोर कॉलेज को पिछले वर्ष आठ नीड-बेस्ड शिक्षक मिले थे, जिनमें से छह शिक्षकों ने योगदान दिया था, लेकिन इनमें फिजिक्स और मैथ का कोई भी शिक्षक शामिल नहीं था. कोट विश्वविद्यालय को पता है कि कॉलेज में मैथ और फिजिक्स के शिक्षक नहीं हैं. कॉलेज को विवि की ओर से शिक्षक मुहैया करवाया जाता है. मैं इन विषयों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयासरत हूं. – डॉ प्रवीण कुमार सिंह, प्राचार्य, आरएस मोर कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel