Dhanbad News: मैथन-धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप निरसा के देवियाना गेट के पास क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसके चलते सोमवार दोपहर 2.40 बजे से मैथन में पंप बंद कर दिया गया है. पंप बंद होने से मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो गया है. ऐसे में मंगलवार को धनबाद शहर में जलापूर्ति ठप रहेगी. शहर के एक भी जलमीनार से पानी की सप्लाई होना मुश्किल है. इससे चार लाख से अधिक की आबादी प्रभावित रहेगी.
रात नौ बजे शुरू हुई मरम्मत
दोपहर में देवियाना गेट के पास पाइप क्षतिगस्त होने के बाद घटनास्थल पर पानी का फव्वारा फूट गया. इससे काफी मात्रा में वहां पानी बहने लगा. दो बजे इसकी जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी गयी. इसके बाद मैथन में पंप बंद कराया गया. रात आठ बजे तक रिटर्न पानी आ रहा था. यह खत्म होने के बाद रात करीब नौ बजे से पाइप की मरम्मत शुरू कर दी गयी है. मरम्मत के बाद मैथन से पानी छोड़ा जायेगा. मैथन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आने में छह से सात घंटे का समय लगता है. सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार को सभी जलमीनारों से पानी की सप्लाई होगी.
भूदा जलमीनार से नहीं हुई सप्लाई
सोमवार को भूदा जलमीनार से पानी की सप्लाई नहीं हुई. इससे जुड़े 20 हजार से अधिक की आबादी को पानी नहीं मिला. लोग पानी के लिए दिन भर परेशान रहे. इधर, पाइप क्षतिग्रस्त होने के बाद मंगलवार को पानी सप्लाई की उम्मीद नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

