धनबाद.
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया और भूदा के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं. गर्मी की तपिश के बीच बिजली-पानी की किल्लत से लोगों की मुसीबत और बढ़ गयी है. वहीं एफसीआई में अनाज लोडिंग के लिए पहुंचे ट्रकों से हादसे की आशंका बनी रहती है. रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, सफाई और ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्याएं उठाईं.बिजली-पानी की किल्लत
बरमसिया क्षेत्र में बिजली के वर्षों पुराने तारों से खतरा बना हुआ है. एक ही पोल पर 440 वोल्ट और 11 हजार वोल्ट की तारें गुजर रही हैं, इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. क्षेत्र में जीरो कट बिजली का दावा खोखला साबित हो रहा है. भूदा और कुम्हारपट्टी समेत कई इलाकों में पानी की पाइपलाइन तो बिछी है, लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही.
ट्रैफिक जाम से होती है परेशानी
एफसीआई गोदाम आने वाले ट्रक दिनभर सड़क पर दौड़ते हैं. फ्लाइओवर से जीएन कॉलेज तक की 300 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटा तक लग जाता है. रानी रोड पर अतिक्रमण, सड़क पर खड़ी बाइकें और भैंसों के झुंड ट्रैफिक जाम को और गंभीर बना देते हैं.
सफाई और नाली की बदहाली
वार्ड 29 में मात्र पांच सफाईकर्मी हैं. अधिकांश मोहल्लों में नालियां नहीं बनी हैं. जहां बनी हैं वहां उनकी सफाई नहीं होती है. नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता है. स्ट्रीट लाइट के बल्ब महीनों से खराब हैं, जिन्हें बदलने कोई नहीं आता.
एफसीआई गोदाम को हटाने की मांग
स्थानीय लोगों ने घनी आबादी के बीच स्थित एफसीआई के गोदाम को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है. उनका कहना है कि ट्रकों की आवाजाही से न केवल जाम लगता है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
क्या कहते हैं लोग
बरमसिया क्षेत्र में 30 साल पुराने बिजली के तार हैं. इसे हटाया जाना चाहिए. नये तार व पोल लगाने की जरूरत है. वार्ड नंबर 29 में मात्र पांच सफाई कर्मी हैं, जो इलाके की सफाई के लिए बेहद कम हैं. सोलर लाइट, कुम्हारपट्टी में जलमीनार व नाली की समस्या को नगर निगम को दूर करना चाहिए. :
उपेंद्र कुशवाहा, पार्षद के प्रतिनिधि
बरमसिया तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट हो रही है. घनी आबादी में एफसीआई का गोदाम है, इसे जल्द शिफ्ट करना चाहिए. एफसीआई गोदाम आने वाले ट्रक सड़क पर खड़े रहते हैं. सड़क पर अतिक्रमण भी है, ऐसे में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. :मदन महतो, पूर्व पार्षद
दो साल से बरमसिया तालाब का सौंदर्यीकरण हो रहा है. तालाब की मिट्टी काट कर घाट पर रख दिया गया है. ऐसे में हल्की बारिश में भी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. एक तरफ रास्ता भी ब्लॉक कर दिया गया है. सौंदर्यीकरण का काम ठीक से नहीं हो रहा है. :
सुधीर सिंह, बरमसिया
इलाके में बिजली की जबरदस्त समस्या है. जीरो कट बिजली का दावा तो सरकार करती है लेकिन मुश्किल से आठ-दस घंटे ही बिजली रहती है. बरमसिया की सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है. पानी के साथ साफ-सफाई की भी समस्या है. :अक्षेवर सिंह, बरमसिया
बरमसिया क्षेत्र में 440 वोल्ट बिजली लाइन के ऊपर 11 हजार की लाइन गुजर रही है. एक ही पोल पर दोनों लाइनों को रखा गया है. बिजली के तार भी काफी पुराने हैं. कभी तार टूट गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है. लोहे के तार को हटाकर नया केबल लगाना चाहिए. :
विक्रांत सिंह, बरमसिया
इलाके की नालियों की सफाई नहीं होती है. इसके कारण नाली का पानी सड़कों पर बहता रहता है. बिजली की स्थिति भी ठीक नहीं है. स्ट्रीट लाइट के बल्ब महीनों से खराब पड़े हैं, आज तक इन्हें बदला नहीं गया है. सड़क की स्थिति भी काफी खराब है. :पिंटू कुमार, बरमसिया
क्षेत्र में सफाई नियमित रूप से नहीं होती है. फोन करने पर भी नगर निगम के कर्मचारी नहीं सुनते हैं. बिजली की लचर व्यवस्था से भी हमलोग परेशान हैं. जलापूर्ति की स्थिति भी ठीक नहीं है. पानी की जितनी आवश्यकता है, उससे काफी कम जलापूर्ति होती है.:
विश्वजीत सिंह, बरमसियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है