30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, परिजनों की चीत्कार से रो पड़ी सुरही

Dhanbad News : एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, परिजनों की चीत्कार से रो पड़ी सुरही

Audio Book

ऑडियो सुनें

तोपचांची में सड़क हादसे में मां-मौसी व बेटे की मौत के बाद पावापुर व डुमरी में पसरा मातम

Dhanbad News : तोपचांची में सड़क हादसे में मौत के बाद डुमरी की सुरही बस्ती में गुरुवार को मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठती देख लोगों की आंखे नम हो गयीं. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि बुधवार की शाम तोपचांची में जीटी सुभाष चौक के समीप कंटेनर की चपेट में आने से सुरही निवासी ओमप्रकाश तुरी (22), उसकी मां टुपली देवी (42) और पावापुर निवासी उसकी मौसी सीमा देवी (41) की मौके पर मौत हो गयी थी. बुधवार दोपहर के बाद पोस्टमार्टम कर जैसे ही मां-बेटा का शव सुरही पहुंचा, तो लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.

16 को होनी थी युवक की शादी, खरीदारी के लिए मां और मौसी के साथ गया था तोपचांची

लोगों ने बताया कि मनोज तुरी ने बताया कि बेटे ओमप्रकाश तुरी (अब मृतक) की शादी राजगंज में तय हुई थी. शादी 16 अप्रैल को शादी थी. शादी की खरीदारी के लिए ओमप्रकाश अपनी मां और मौसी के साथ तोपचांची गया था. ओमप्रकाश तुरी मुंबई में मजदूरी करता था, जबकि पिता चेन्नई में मजदूरी करता है. घटना के बाद पांच सदस्यों के इस परिवार में अब मृतक के पिता मनोज तुरी, भाई साजन कुमार 09 वर्ष और बहन करीना कुमारी 13 वर्ष रह गये हैं. साजन कुमार दिव्यांग है. ओमप्रकाश व उसके पिता होली में गांव आये थे. शादी के बाद 20 अप्रैल सूर्याही पूजा की तैयारी की जा रही थी. 10 मार्च को तिलकोत्सव मनाया गया था.

पिता-पुत्र मिल कर बना रहे थे घर

लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र शादी से पहले एक घर तैयार कर रहा था. बुधवार को ईंट खत्म हो जाने पर काम नहीं हुआ. इसलिए पड़ोस के दोस्त से बाइक मांग कर ओम प्रकाश पहले पावापुर पहुंचा, वहां से मौसी को भी उसी बाइक पर साथ लेकर तोपचांची आ गया था.

डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे मृतक के घर

मृतकों का शव गांव पहुंचने की सूचना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बाद में दोनों शवों का दाह-संस्कार गांव के समीप स्थित घाट में किया गया. इसके अलावा वह गोमो के किशुनबेड़ा भी गये और मृत महिला के परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त की.

दिव्यांग पुत्र को नहीं मिलती पेंशन

दिव्यांग पुत्र साजन कुमार को दिव्यांग पेंशन नहीं मिलती है. साजन ने बताया कि कॉपी, पेंसिल, पेन का पैसा नहीं है. स्कूल में उसे कुछ मदद नहीं मिलती है.

किशुनबेड़ा में पसरा है मातमी सन्नाटा, आज होगा सीमा देवी का दाह संस्कार

हरिहरपुर की पावापुर किशुनबेड़ा की रहने वाली मृतका सीमा देवी के पति भोला तुरी नागपुर में मजदूरी करते हैं. उसका भी बड़ा बेटा कृष्णा कुमार जन्मांध है. छोटा बेटा आठ वर्षीय चीकू कुमार, छोटी बेटी 7 वर्षीय परी कुमारी की देखभाल तथा घर की जिम्मेवारी मृतका पर थी. परिजनों ने बताया कि मृतका के पति को मौत की सूचना मिल गयी है. गुरुवार देर रात तक वह घर पहुंच जायेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel