Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के चतुर्थ वर्गीय कर्मी रमेश बाउरी (34) का इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात धनबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन व ग्रामीण लगभग डेढ़ बजे स्कूल पहुंचे और मुख्य प्रवेश द्वार पर शव रख कर मुआवजा और नियोजन की मांग की. रमेश बाउरी टोला रांगामाटी राजा बस्ती का निवासी था.
प्राचार्य के घर की छत पर गिरे पेड़ को हटाने गया था रमेश बाउरी
तेज आंधी-तूफान और पानी के कारण 10 अप्रैल को शहर में दर्जनों पेड़ गिर गये थे. प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने 11 अप्रैल को अपनी छत पर गिरा पेड़ हटाने के लिए रमेश को अपने घर भेजा था. प्राचार्य ने बताया कि उसी दौरान रमेश का पैर फिसल जाने के कारण वह छत से नीचे गिर गया, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए असर्फी अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गयी.नियोजन, मुआवजा के अलावा पुत्र को 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा पर बनी सहमति
लगभग सात घंटे तक आंदोलन के बाद शाम सात बजे सिंदरी थाना में थाना प्रभारी संजय कुमार की मध्यस्थता में वार्ता हुई, उसके बाद शव परिजन अपने घर ले गये. वार्ता में रमेश की पत्नी ममता देवी को शनिवार से विद्यालय में स्थायी नियोजन और पुत्र विशेष बाउरी को प्लस टू तक की निशुल्क शिक्षा देने पर सहमति बनी. दाह-संस्कार के लिए 40 हजार रुपए का भुगतान स्कूल प्रबंधन की ओर से किया जायेगा, 10 हजार रुपये तत्काल दिया गया. वार्ता में प्रभारी प्राचार्य भास्कर झा, भगवान सिंह, बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष तपन बाउरी, महामंत्री समीर बाउरी, मृतक की पत्नी ममता देवी, झामुमो नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, अशोक महतो, गंभीर बाउरी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

