फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम सरायढेला और लोहारकुल्ही इलाके में दो रेस्टोरेंट व एक गर्ल्स हॉस्टल में औचक निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार कर रहे थे. सरायढेला थाना पुलिस की मौजूदगी में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने कई गड़बड़ियां पकड़ी. बार्बिक्यू रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री का सैंपल जब्त किया गया. ऑर्किड गर्ल्स हॉस्टल में रसोई बगैर फूड लाइसेंस के चल रही थी. यहां चावल में कीड़े थे. इसके अलावा आमी बंगाली रेस्टोरेंट स्ट्रीट फूड लाइसेंस पर चल रहा था. वहीं इसका टर्नओवर सालाना 12 लाख रुपये है. तीनों को नोटिस भेजा गया. फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

