Dhanbad news: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मरने के बाद भी लोगों को मुक्ति नहीं मिलती. अस्पताल प्रबंधन व पुलिस के उदासीन रवैये के कारण मरने के बाद मृतक के शव की दुर्गति हो जाती है. ताजा मामला एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के समीप मर्चुरी फ्रीजर में रखे शवों का है. समय पर पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार नहीं होने से फ्रीजर में रखे-रखे दो शव डीकंपोज हो गये हैं. दोनों ही शव अज्ञात है. इनमें एक नवजात का शव भी शामिल है. एसएनएमएमसीएच में मौत होने के बाद परिजन नवजात के शव को अस्पताल में छोड़ कर भाग गये थे. 26 दिनों से मृत नवजात के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. कुछ दिन पूर्व मॉर्चुरी का फ्रीजर खराब हो गया है. ऐसे में मॉर्चुरी के खराब फ्रीजर में रखे-रखे नवजात का शव डीकम्पोज हो गया.
सड़क दुर्घटना में मृत का शव भी हुआ डीकम्पोज :
निरसा में पांच दिन पूर्व हुई सड़्क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. 108 एंबुलेंस से उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद से मृतक का शव मर्चुरी के फ्रीजर में रखा हुआ था. फ्रीजर का कूलिंग सिस्टम खराब होने के कारण अज्ञात का शव भी डीकम्पोज हो गया है.दुर्गंध फैलने पर दोनों शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी :
शनिवार को मेडिसिन विभाग के समीप रखे मर्चुरी फ्रीजर से दुर्गंध निकलने लगी. सफाई कर्मियों ने फ्रीजर खोलकर देखा तो दो शवों से दुर्गंध आ रही थी. कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. आनन-फानन में प्रबंधन ने सरायढेला पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे सरायढेला थाना पुलिस के अधिकारी ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गये हैं. पोस्टमार्टम से पूर्व कागजी प्रक्रिया शुरू की गयी है. रविवार को दोनों अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम के 72 घंटे के बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराया जायेगा.शव का पंचनामा के लिए प्रबंधन ने दो बार पुलिस को किया आवेदन :
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 21 जनवरी, 2025 को नवजात की मौत हुई थी. नवजात की मौत की सूचना पर बिहार के कटोरिया बांका निवासी उसके परिजन शव को छोड़ भाग गये थे. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से संपर्क करने का काफी प्रयास किया. बाद में नवजात के शव का पंचनामा के लिए पुलिस को आवेदन किया गया. प्रबंधन के अनुसार शनिवार से पहले दो बार नवजात के शव का पंचनामा करने के लिए पुलिस को आवेदन किया जा चुका है.शुक्रवार को शव के डीकंपोज होने पर कराया गया था पोस्टमार्टम :
फ्रीजर में रखा एक अज्ञात का शव डीकंपोज होने पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया. भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात का शव पिछले छह दिन पूर्व पाया गया था. इसके बाद भूली पुलिस ने शव को एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मॉर्चुरी के फ्रीजर में शव रखा हुआ था. कूलिंग सिस्टम खराब होने के कारण फ्रीजर में रखा शव डीकंपोज हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है