Dhanbad News : टुंडी की तीन आदिवासी तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों आशा टुडू, माधुरी और बबीता मंगलवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने आर्थिक सहयोग किया. पिछले दिनों इन्होंने नेपाल में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था. गरीबी के कारण आगे खेल को जारी रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान विधायक ने कहा कि टुंडी की तीनों फुटबॉल खिलाड़ियों ने उनसे संपर्क किया था. तत्काल तीनों बहनों को बुलाकर अपने निजी वेतन से फुटबॉल किट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे गरीब खिलाड़ियों या किसी भी खेल को लेकर गंभीर नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

