Dhanbad News : कतरास एरिया ऑटो वर्कशॉप में कार्यरत कर्मी शंकर मिस्त्री का शव रामकनाली ओपी क्षेत्र में मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद शाम को परिजनों ने शव को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में रख मृतक के आश्रित को तत्काल प्रोविजनल नियोजन की मांग की. बाद में यूनियन व क्षेत्रीय प्रबंधन की सहमति बनी कि मृतक के पुत्र इन्द्रदेव कुमार नाबालिग है, एक साल बाद उम्र पूरा होने पर नियोजन दिया जायेगा. उसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय से शव हटाया गया. मौके पर प्रभारी एजीएम इलियास अंसारी, प्रशासनिक पदाधिकारी उमंग ठक्कर के अलावा यूनियन की ओर से विपिन राय, अमरेश चौधरी, राजेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शंकर मिस्त्री 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

